मध्य प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को जल्द ही मोहन सरकार से एक बड़ा तोहफा मिल सकता है। 8 मार्च को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (Women’s Day 2025) के मौके पर सरकार इस लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। इसके साथ महिला दिवस के इस मौके पर पर पीएम मोदी ने भी बड़ा एलान किया है।
देखें क्या वूमेंस डे पर बढ़ सकती है राशि?
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी पहले ही कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति माह किया जाएगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 22वीं किस्त में बहनों को बढ़ी हुई राशि मिल सकती है। हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
बजट 2025 में मिल सकती है बड़ी सौगात
अगर वूमेंस डे पर राशि बढ़ाने की घोषणा नहीं होती है, तो मध्यप्रदेश सरकार के आगामी बजट 2025 में इसका ऐलान संभव है। सीएम मोहन यादव लगातार इस बात को दोहरा रहे हैं कि सरकार लाड़ली बहनों की राशि को बढ़ाकर ₹2500 से ₹3000 करेगी।
कांग्रेस भी सदन में उठाएगी लाड़ली बहना योजना का मुद्दा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी इस योजना के तहत मिलने वाली राशि को ₹3000 से ₹5000 तक करने की मांग कर चुके हैं। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि कांग्रेस विधानसभा के बजट सत्र में इस मुद्दे को जरूर उठाएगी। कांग्रेस पहले भी इस योजना को लेकर सरकार पर सवाल उठाती रही है।
महिला दिवस पर PM मोदी की खास पहल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक अनोखी पहल की घोषणा की है। इस बार 8 मार्च को उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को महिलाएं संभालेंगी और अपने अनुभवों व उपलब्धियों को साझा करेंगी।
पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा, ‘आइए, हम महिलाओं की अदम्य शक्ति का सम्मान करें और इसे उत्सव के रूप में मनाएं।’ उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी (NaMo) ऐप के जरिए इच्छुक महिलाएं इस पहल में शामिल हो सकती हैं। चुनी गई महिलाओं को 8 मार्च को पीएम के सोशल मीडिया अकाउंट्स (X, Instagram, YouTube) से अपनी कहानी साझा करने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें – 8th Pay Commission News: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का बढ़ेगा वेतन, इस दिन होगा 8वां वेतन आयोग लागू
पहली बार नहीं है ऐसा, 2020 में भी हो चुकी है ऐसी पहल
यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी ने महिलाओं को ऐसा मंच दिया हो। 2020 में भी उन्होंने सात प्रमुख महिलाओं को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स सौंपे थे। पीएम मोदी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेताओं में से एक हैं, ऐसे में इस पहल से महिलाओं को बड़ी पहचान मिलेगी।
मोटापा घटाने की अपील और स्वास्थ्य पर जोर
‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भारत में बढ़ती मोटापे की समस्या पर चिंता जताई और लोगों से अपने तेल के सेवन में 10% तक कटौती करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अगर हर व्यक्ति 10 अन्य लोगों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करे, तो देश में स्वास्थ्य सुधार संभव है।
उन्होंने कहा कि रिसर्च के मुताबिक, हर आठ में से एक व्यक्ति मोटापे से पीड़ित है और पिछले कुछ वर्षों में इसकी संख्या दोगुनी हो गई है। बच्चों में यह चार गुना बढ़ गया है, जो बेहद चिंताजनक है।
यह भी पढ़ें – MP News: मध्य प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीदी पर संकट, MSP से ज्यादा मिल रहे बाजार दाम
भारत की अंतरिक्ष यात्रा और विज्ञान में बढ़ती रुचि
पीएम मोदी ने हाल ही में इसरो (ISRO) के 100वें रॉकेट लॉन्च का जिक्र करते हुए कहा कि यह देश की अंतरिक्ष प्रगति का बड़ा संकेत है। उन्होंने युवाओं से विज्ञान और अनुसंधान में रुचि लेने की अपील की और 28 फरवरी को ‘नेशनल साइंस डे’ पर एक दिन वैज्ञानिक बनने का आग्रह किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के वन्यजीव संरक्षण पर जोर देते हुए बताया कि भारत में कई अनोखे जीव-जंतु पाए जाते हैं, जो दुनिया में कहीं और नहीं मिलते। उन्होंने कहा कि गुजरात के गिर जंगलों में एशियाई शेरों और कर्नाटक के बाघों के संरक्षण में स्थानीय समुदायों ने अहम भूमिका निभाई है।
वूमेंस डे 2025 पर लाड़ली बहनों के लिए सरकार से बड़ी घोषणा हो सकती है। अगर इस दिन राशि नहीं बढ़ती, तो बजट सत्र में यह फैसला लिया जा सकता है। वहीं, पीएम मोदी द्वारा महिलाओं को सोशल मीडिया पर अपने विचार रखने का मंच देने की पहल भी सराहनीय है। साथ ही, स्वास्थ्य, विज्ञान और वन्यजीव संरक्षण को लेकर उनके विचार भी लोगों को प्रेरित करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें – MP News: किराए के मकान में रह कर पढ़ने वाले छात्रों का सरकार देगी रेंट, जानिए कौन से छात्र कर सकते हैं आवेदन