close

CM Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खबर, सभी लाड़ली बहनों को अटल पेंशन योजना से भी मिलेगा लाभ

CM Ladli Behna Yojana: नमस्कार लाड़ली बहनों, हाल ही में मध्यप्रदेश का बजट पेश हुआ है जिसमें खुशी की बात यह है कि इस बार बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मध्यप्रदेश का बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य प्रति व्यक्ति आय 22 लाख 35 हजार पहुंचाने का है उन्होंने कहा कि हमने वित्त वर्ष 2025-26 का बजट जीरो वेस्ट बजटिंग प्रक्रिया से तैयार किया है। साथ ही वित्त मंत्री ने हर जिले में जिला विकास सलाहकार समिति का गठन किए जाने की घोषणा की है।

वित्त मंत्री ने प्रदेश के बजट में लाड़ली बहनों का विशेष ध्यान रखते हुए एवं उनको सन्देश देते हुए कहा कि भले ही लाड़ली बहनों की किश्त की राशि में इजाफा न किया गया हो लेकिन हम अपनी लाड़ली बहनों को अपने बजट में किया है और प्रदेश में लाड़ली बहना योजना से जुडी लगभग सवा करोड़ लाड़ली बहनों को केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना में शामिल करने का एलान किया है। इससे इन सभी लाड़ली बहनों को 60 वर्ष के बाद अटल पेंशन योजना के तहत मासिक पेंशन किश्त की राशि उनके खाते में आने लगेगी। 

सरकार ने महिलाओं के हिट में कई बड़े घोषणा की है 

  • महिलाओं के लिए पोषण 2.0 योजना अंतर्गत 223 करोड़ का प्रावधान।
  • आंगनवाड़ी सेवाओं के लिए 3 हजार 729 करोड़ राशि। 
  • आकांक्षा योजना के लिए 20 करोड़ 52 लाख का प्रावधान किया गया।
  • लाड़ली बहनों को केंद्र की योजना से जोड़ने का काम किया जाएगा। अटल पेंशन योजना से जोड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें –  सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, फिर बढ़ेगा महंगाई भत्ता, एरियर का भी मिलेगा लाभ

बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि हमने बजट प्रस्तुत करने से पहले जनता के सुझाव आमंत्रित किए थे और विषय विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया था उनसे भी संवाद किया था। इस तरह हमारे पास जनता के 1500 सुझाव आए थे। वित्त मंत्री ने अपने बजट में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समि की उपलब्धियों का उल्लेख किया और कहा कि मप्र में उद्योग आधारित गतिविधियां संचालित की जा रही हैं उन्होंने कहा कि आगामी पाँच वर्षों में उद्योगों को लगभग तीस हज़ार करोड़ का इंसेंटिव दिया जाना प्रस्तावित है। 

Author

  • CM Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खबर, सभी लाड़ली बहनों को अटल पेंशन योजना से भी मिलेगा लाभ | Apna Kal

    मैं सृजन अपना कल के लिए आर्टिकल लिखता हूं। समाज में हो रहे घटनाओं, सामाजिक मुद्दों, और विकास से जुड़े विषयों पर लेख लिखना मुझे काफी ज्यादा पसंद है। मेरा उद्देश्य देश की जमीनी सच्चाइयों, स्थानीय संस्कृति और लोगों की आवाज को सामने लाना है।

    View all posts

Leave a Comment

Your Website