close

MP की मोहन सरकार ने छात्रों को दी बड़ी सौगात, 89 हजार छात्रों को मिले 224 करोड़ रुपये

MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में 89,710 छात्रों के खातों में 224 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। इस लैपटॉप योजना के तहत, 12वीं में 75% या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को 25,000 रुपये की सहायता राशि दी गई है, जिससे वे लैपटॉप खरीदकर डिजिटल शिक्षा से जुड़ सकें।

अब छात्रों को मिलेगा डिजिटल शिक्षा का लाभ

लैपटॉप राशि मिलने से छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई, रिसर्च और नए कौशल सीखने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि:- “‘विकसित भारत – विकसित मध्यप्रदेश’ की नींव हमारे होनहार विद्यार्थी ही हैं। यह योजना छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने और उच्च शिक्षा में नए आयाम स्थापित करने में सहायक होगी। आप सभी खूब पढ़ें, आगे बढ़ें और अपनी पहचान वैश्विक स्तर पर बनाएं।’” 

इसके साथ ही सीएम मोहन यादव जी ने आधिकारिक ट्वीट भी किया जिसे आप यहाँ देख सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए हमने यह ट्वीट आपके लिए यहाँ साझा किया हुआ है।

यह भी पढ़ें – ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025: भोपाल आ रहे हैं 60 देशों के बड़े बिजनेस मेन, स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

पहले बांटी गई थीं ई-स्कूटियां

इससे पहले, 5 फरवरी को मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉप 7,900 छात्रों को ई-स्कूटी प्रदान की थी। अब लैपटॉप योजना के सफलतापूर्वक लागू होने से यह साफ हो गया है कि मध्य प्रदेश की मोहन सरकार छात्रों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने और डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है।

इस पहल से न केवल छात्रों को आधुनिक शिक्षा के साधन मिलेंगे, बल्कि उनके करियर और भविष्य को नई दिशा भी मिलेगी। मध्य प्रदेश के छात्रों को अब तक स्कॉलरशिप, ई-स्कूटी और अब लैपटॉप का लाभ मिल चूका है। मध्य प्रदेश सरकार की इन योजनाओं के बारे में आप क्या विचार रखते है अपने विचार हमारे साथ जरूर साझा करें।

यह भी पढ़ें – किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी: 24 फरवरी को आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त

Author

  • Uma ApnaKAl

    मैं उमा, अपना कल की लेखिका हूँ। नीति, योजनाओं और सामाजिक विषयों पर लिखती हूँ, खासतौर पर मध्य प्रदेश और देश से जुड़े मुद्दों पर। मेरा लक्ष्य जटिल विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत कर जागरूकता बढ़ाना है।

    View all posts

Leave a Comment

Your Website