close

MP News: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सबसे बड़ा ऐलान, इंदौर और भोपाल बनने जा रहे हैं मेट्रोपॉलिटन शहर

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का दूसरा दिन मध्यप्रदेश के विकास की नई संभावनाओं और योजनाओं के लिए ऐतिहासिक रहा आज दूसरे दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर बड़ी घोषणाएं की है जिनके तहत औद्योगिक और आर्थिक समस्याओं में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद की जा रही है।

मध्यप्रदेश में जनता की सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाएं लागू की जा रही हैं जिसके तहत जो फ्लाइट नियमित रूप से रोज चलेगी है  उसे सरकार की ओर से 7.5 लाख रुपये का इंसेंटिव दिया जाएगा। यह कदम प्रदेश के हवाई संपर्क को बेहतर बनाने और यात्रियों की संख्या में वृद्धि के लिए उठाया गया है।

इसके साथ ही कहा कि यह देश का एकमात्र राज्य है जहां चीते पाए जाते हैं इसके अलावा, तेंदुओं, घड़ियालों और गिद्धों की संख्या में भी प्रदेश सबसे आगे है। उन्होंने टाइगर स्टेट का जिक्र करते हुए एक कहा कि जिस प्रकार राजधानी भोपाल में जहां दिन में मनुष्य सड़कों पर घूमते हैं, वहीं रात को टाइगर खुले जंगलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं।

इंदौर और भोपाल बनेंगे मेट्रोपॉलिटन शहर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने भाषण के दौरान इंदौर और भोपाल को मेट्रोपॉलिटन शहरों की तरह विकसित करने की इक्छा जताई उन्होंने कहा हम इंदौर और भोपाल को मुंबई और दिल्ली की तरह विकसित करेंगे जिससे यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर और जीवन स्तर ऊंचाई पर पहुंचेगा।

इसे भी पढ़ें –  मध्य प्रदेश में गेहूं खरीदी की तैयारी पूरी, 1 मार्च से 91 केंद्रों पर 2600 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से होगी खरीदी

मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि इंदौर की तर्ज पर प्रदेश के अन्य शहरों का भी समग्र विकास किया जाएगा। उन्होंने रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव और अन्य पहलों का हवाला देते हुए बताया कि किस प्रकार सरकार रोजगार, उद्योग और व्यापार के अनुकूल वातावरण तैयार कर रही है। इसके अतिरिक्त, प्रदेश में 18 नई नीतियां लॉन्च की गई हैं, जो निवेशकों और उद्यमियों को आकर्षित करने में सहायक होंगी।

एयर एंबुलेंस सेवाओं को मिलेगा बढ़ावा

सरकार की एविएशन नीति में किए गए बदलाव का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि यदि कोई फ्लाइट नियमित रूप से संचालित होती है, तो उसे प्रतिदिन 7.5 लाख रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा। जबलपुर, सिंगरौली और रीवा से नियमित फ्लाइट सेवाओं की शुरुआत के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मुफ्त एयर एंबुलेंस सेवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें –  MP News: मध्य प्रदेश के 89 गांवों से गुजरेगा फोरलेन, इन जगहों के लोग होंगे मालामाल

Author

  • MP News: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सबसे बड़ा ऐलान, इंदौर और भोपाल बनने जा रहे हैं मेट्रोपॉलिटन शहर | Apna Kal

    मैं सृजन अपना कल के लिए आर्टिकल लिखता हूं। समाज में हो रहे घटनाओं, सामाजिक मुद्दों, और विकास से जुड़े विषयों पर लेख लिखना मुझे काफी ज्यादा पसंद है। मेरा उद्देश्य देश की जमीनी सच्चाइयों, स्थानीय संस्कृति और लोगों की आवाज को सामने लाना है।

    View all posts

Leave a Comment

Your Website