लखपति दीदी योजना: मध्यप्रदेश राज्य में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की अपार सफलता के बाद अब राज्य सरकार का पूरा ध्यान राज्य की महिलाओं को लखपति बनाने में है इसके लिए राज्य सरकार ने अपना पूरा प्लान बना लिया है तो आइये जानते हैं कि मध्यप्रदेश लाड़ली लखपति दीदी योजना का पूरा प्लान क्या है. …
लखपति दीदी योजना जो कि सरकार द्वारा जारी की गई एक पहल है जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। अगर यह पहल थोड़ा भी सफल होता है तो लाखों महिलाओं को स्वरोजगार और आर्थिक सहायता मिल जायगा साथ ही आर्थिक गतिविधियों में शामिल करके उन्हें “लखपति” बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों की सदस्य महिलाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता के माध्यम से वार्षिक आय ₹1,00,000 से अधिक करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। महिलाओं को व्यवसाय शुरू करने या विस्तार करने के लिए बिना ब्याज के ₹1 लाख से ₹5 लाख तक का ऋण प्रदान किया जाता है इसलिए इस योजना को लखपति दीदी योजना नाम दिया गया है।
लखपति दीदी योजना की तैयारी
लाड़ली बहनों को लखपति बनाने के लिए राज्य सरकार ने एक रोड मैप तैयार किया है इसके तहत महिलाओं को खुद का बिजनेस, दुकान या किसी अन्य प्रकार का काम शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके लिए योजना से जुडी महिलाओं को एक स्वयं सहायता ग्रुप जिसमें कम से कम 10 महिलाएं शामिल हो उनको व्यवसाय बिजनेस प्लान बनाना होगा। बिजनेस प्लान बनने के बाद उस प्लान को स्वयं सहायता ग्रुप द्वारा सरकार को भेजा जाएगा।
इसके बाद सरकार द्वारा निर्धारित योजना से जुड़ें अधिकारी आपके द्वारा भेजे गए एप्लीकेशन को रिव्यू करेंगे। उसके बाद अगर एप्लीकेशन एक्सेप्ट होता है तो लखपति दीदी योजना के तहत बिना ब्याज के 5 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। जिस राशि को आप अपने बिज़नेस में उपयोग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – MP News: मोहन सरकार के बड़े फैसले, इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी, MSME और स्टार्टअप्स को मिलेगा लाभ
लखपति बनने के लिए आवश्यक पात्रता
इस योजना के लिए पात्रता में महिला होना, SHG की सदस्यता, ग्रामीण क्षेत्र की निवासी होना, आयु 18 से 60 वर्ष के बीच, और आर्थिक रूप से कमजोर होना शामिल है। आवेदन प्रक्रिया के लिए इच्छुक महिलाएँ अपने नजदीकी SHG या ग्रामीण विकास विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकती हैं।
उम्मीद करता हूँ आपको यह लेख पसंद आया होगा इसी तरह की ताजा और सटीक जानकारी के लिए आप हमसे जुड़े रहें और हमें apnakal फॉलो करते रहिये।
इसे भी पढ़ें – MP News: मध्य प्रदेश में अतिथि पर गिरी गाज, हजारों शिक्षकों की सेवा समाप्ति के आदेश जारी