close

MP News: मध्य प्रदेश में गुजरात से ज्यादा निवेश, अब 21.40 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS 2024) ने निवेश के मामले में नया इतिहास रच दिया है। दो दिनी इस समिट में 30.77 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव (Intent to Invest) मिले, जिससे राज्य में 21.40 लाख नई नौकरियों के अवसर युवाओं को उपलब्ध होंगे।

राजधानी भोपाल में स्थित मानव संग्रहालय में 24 और 25 फ़रवरी को हुई इस इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन ही 22.50 लाख करोड़ रुपये के एमओयू और निवेश प्रस्तावों पर सहमति बनी, जबकि समापन के दिन यह आंकड़ा 26.66 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इसके अलावा, बीते एक साल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की अगुवाई में किए गए 7 रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और इंटरएक्टिव सेशंस के माध्यम से 4.16 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले। इस तरह, कुल निवेश प्रस्तावों का आंकड़ा 30.77 लाख करोड़ रुपये तक जा पहुंचा।

गुजरात को भी पीछे छोड़ा एमपी

मध्य प्रदेश सरकार के अनुसार, यह निवेश आंकड़ा गुजरात के ‘वाइब्रेंट गुजरात 2024’ से भी 4.44 लाख करोड़ रुपये ज्यादा है। गुजरात समिट में कुल 26.33 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले थे, जबकि मध्य प्रदेश ने 30.77 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव जुटाकर देश में निवेशकों की पहली पसंद बनने का गौरव हासिल किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “मध्य प्रदेश आज निवेशकों के लिए सबसे बेहतरीन गंतव्य बन गया है। हमारे राज्य में शानदार बुनियादी ढांचा, अनुकूल नीति वातावरण और सुरक्षित निवेश माहौल है। इसी का परिणाम है कि हमने गुजरात से भी अधिक निवेश आकर्षित किया है।”

देखें किन सेक्टर्स में हुआ सबसे ज्यादा निवेश

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कई प्रमुख उद्योगों में भारी निवेश प्रस्ताव आए। ये निवेश राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे। आपकी सुविधा के लिए हमने नीचे चार्ट के माध्यम से निवेश को दर्शाया है जिसमे आप एक नजर मार सकते हैं। 

विभाग निवेश (₹ करोड़ में) रोजगार (लाख में)
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा 5.72 लाख 1.40
औद्योगिक नीति एवं निवेश 8,616 6.00
खनिज 3.22 लाख 0.55
शहरी विकास एवं आवास 1.97 लाख 2.30
ऊर्जा 1.47 लाख 0.20
पर्यटन 68 हजार 1.20
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी 64 हजार 1.80
तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास 43 हजार 0.51
एमएसएमई 21 हजार 1.30
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण 17 हजार 0.49
उच्च शिक्षा 7 हजार 0.15
कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण 5 हजार 0.08
चिकित्सा शिक्षा 3 हजार 0.09
विमानन 1,400 0.01
पीडब्ल्यूडी 1.30 लाख 0.04
कुल 24.51 लाख 16.34 लाख

इसके अलावा, अदानी ग्रुप (2.10 लाख करोड़), रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (2.34 लाख करोड़), और इंटरएक्टिव सेशन (1.82 लाख करोड़) से अतिरिक्त 6.26 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया, जिससे 21.40 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी।

यह भी पढ़ें – MP News: CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, मध्य प्रदेश में 2000 करोड़ में बसेगा नया शहर

उज्जैन में बनेगा 3,300 हेक्टेयर का ‘स्प्रिचुअल सिटी’

सीएम डॉ. मोहन यादव जी ने घोषणा की कि उज्जैन में 3,300 हेक्टेयर में एक भव्य आध्यात्मिक शहर (Spiritual City) विकसित किया जाएगा। इस परियोजना का उद्देश्य न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है, बल्कि भारत के संतों-महंतों और धार्मिक संगठनों के लिए एक स्थायी केंद्र बनाना भी है।

MP में होगा औद्योगिक और आर्थिक विकास

इस निवेश से मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर औद्योगिक विकास होगा और लाखों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। मोहन सरकार का लक्ष्य मध्य प्रदेश को भारत के प्रमुख औद्योगिक और आर्थिक केंद्रों में शामिल करना है।

मध्य प्रदेश ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2024 के जरिए इतिहास रच दिया है और गुजरात को भी पीछे छोड़ते हुए देश का टॉप इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन बनकर उभरा है। अब आने वाले वर्षों में 21.40 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस उपलब्धि को मध्य प्रदेश के सुनहरे भविष्य की शुरुआत करार दिया है।

यह भी पढ़ें – CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान मध्य प्रदेश में बसाई जाएगी आध्यात्मिक नगरी, उज्जैन को मिलेगा नया स्वरूप

Author

  • Uma ApnaKAl

    मैं उमा, अपना कल की लेखिका हूँ। नीति, योजनाओं और सामाजिक विषयों पर लिखती हूँ, खासतौर पर मध्य प्रदेश और देश से जुड़े मुद्दों पर। मेरा लक्ष्य जटिल विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत कर जागरूकता बढ़ाना है।

    View all posts

Leave a Comment

Your Website