MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने आज भोपाल में लोधा (लववंशी) क्षत्रिय समाज के ‘लोधा सामाजिक भवन भूमि पूजन एवं महाधिवेशन’ कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन कर समाज के भाई-बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
सामाजिक भवन: एकता और उत्थान का प्रतीक
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भवन लोधा समाज की आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ एक सामाजिक और सांस्कृतिक उत्थान केंद्र के रूप में भी कार्य करेगा। उन्होंने लववंशी समाज के राष्ट्र और समाज निर्माण में दिए गए योगदान की सराहना की और इस भवन को उनके संगठित प्रयासों का प्रतीक बताया।
पुस्तिका और वार्षिक डायरी का विमोचन
इस कार्यक्रम के दौरान सामाजिक पुस्तिका और वार्षिक डायरी का विमोचन भी किया गया, जो समाज के इतिहास, उपलब्धियों और भावी योजनाओं का दस्तावेज़ होगी। मुख्यमंत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज की उन्नति और पहचान को सशक्त बनाने में सहायक होगी।
आज भोपाल में लोधा (लववंशी) क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम ‘लोधा सामाजिक भवन भूमि पूजन एवं महाधिवेशन’ में सहभागिता कर भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन कर समाज के भाई-बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक पुस्तिका एवं वार्षिक डायरी का विमोचन भी किया।
मुझे विश्वास है… pic.twitter.com/QpeGcv4m0a
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 16, 2025
यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश महिलाओं के सबसे बड़े सवाल का जवाब – लाड़ली बहना योजना तीसरा चरण आखिर कब होगा लागू ? जल्दी देखें !!
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नरोलिया, हुजूर विधायक श्री रमेश्वर शर्मा, सिवनी मालवा विधानसभा के विधायक श्री प्रेमशंकर वर्मा, सहित लोधा समाज के पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
समाज के उत्थान की दिशा में एक और कदम
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर समाज के लोगों को एकजुट रहने और शिक्षा, रोजगार, व सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करने की अपील की। उन्होंने आशा जताई कि यह भवन समाज को एकजुट करने और नवाचार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
यह आयोजन लोधा समाज की एकजुटता और सतत विकास की दिशा में उठाया गया एक और बड़ा कदम है।
यह भी पढ़ें – Ladli Behna Awas Yojana 2025: मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, इन महिलाओं को मिलेगा पक्का मकान