MP News: नमस्कार दोस्तों मध्यप्रदेश में एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जिसमें एक दो नहीं बल्कि पूरे 54 गांवों के नाम बदले जा रहे हैं। इसकी घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोनकच्छ के पीपलरावां गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया साथ ही डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों को इसके लिए प्रक्रिया शुरु करने के निर्देश दे दिए हैं।
जानिये क्यों बदले जा रहे हैं नाम
हाल ही में मोहन यादव ने देवास जिले में लाड़ली बहनों की 21 किश्त को उनके खाते में अंतिरत किया जिसके तहत लगभग सवा करोड़ महिलाओं को उनके खाते में 1250 रुपये भेजा गया। इसी कार्यक्रम के दौरान देवास जिले के जिला अध्यक्ष ने जनभावना बताते हुए देवास जिले के गांवोें के नाम बदलने की वर्षों से चली आ रही मांग पूरी करने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया और कार्यक्रम के दौरान इसे स्वीकार करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने 54 गांवों के नाम बदलने का ऐलान कर दिया।
देवास जिले में हो रहे इस कार्यक्रम में सीएम ने पात्र महिलाओं के बैंक खातों में लाड़ली बहना योजना की 21वीं किस्त ट्रांसफर की। यहां उन्होंने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, चिंता मत करना, धीरे-धीरे योजना की राशि 3000 तक की जाएगी। CM डॉ मोहन यादव ने कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और किसानों के लिए भी राशि अंतरित की।
इन गांवों के बदले जायेंगे नाम
हाल ही में हुए देवास जिले के 54 गांवों की लिस्ट प्रस्तुत करते हुए उनके नाम बदलने के आग्रह मंजूरी दे दी है इसका मतलब की सभी 54 गांव देवास जिले के ही होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस संबंध में राजस्व मंत्री और कलेक्टर को जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करने के निर्देश भी दे दिए।
इसे भी पढ़ें – मध्यप्रदेश के इन दो जिलों को बनाया जायगा स्मार्ट सिटी, 14 गांव की जमीन खरीद रही है सरकार, मिलेगा बड़ा मुआवजा