close

MP News: PM मोदी ने कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन किया, मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम में 218 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा अस्पताल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 फरवरी 2025 को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहे। यह अस्पताल बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है। और मध्य प्रदेश के लिए गर्व की बात भी है। 

218 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा अस्पताल

अस्पताल का निर्माण 218 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। पहले चरण में यहां 100 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध होगी। अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम वंचित मरीजों को नि:शुल्क इलाज प्रदान करेगी। इसे अगले 36 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

प्रधानमंत्री मोदी का दौरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12:30 बजे खजुराहो हवाई अड्डे पहुंचेंगे। वहां से वायु सेना के हेलीकॉप्टर से बागेश्वर धाम पहुंचे और भूमि पूजन में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी जी लगभग एक घंटा बागेश्वर धाम में बिताएंगे और दोपहर 2:10 बजे वापस खजुराहो हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे । इसके बाद वे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां अगले दिन ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शामिल होंगे।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी देते हुए आधिकारिक ट्वीट किया जिसे आपकी सुविधा के लिए नीचे हमने साझा किया है आप देख सकते है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। बागेश्वर धाम और आसपास के क्षेत्रों में लगभग 3000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए। सुरक्षा के मद्देनजर खजुराहो हवाई अड्डे को नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया और बागेश्वर धाम के क्षेत्र को ड्रोन-रोधी क्षेत्र बनाया गया। इसके अलावा, तैनात अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के लिए खाने-पीने और रहने की विशेष व्यवस्था भी की गई।

यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में निवेश का बड़ा मौका: निवेशकों को 30 हजार एकड़ जमीन, सस्ती बिजली और सरकार की पूरी मदद

राष्ट्रपति मुर्मू भी करेंगी दौरा

गौरतलब है कि 26 फरवरी को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी बागेश्वर धाम में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगी।

Author

  • Uma ApnaKAl

    मैं उमा, अपना कल की लेखिका हूँ। नीति, योजनाओं और सामाजिक विषयों पर लिखती हूँ, खासतौर पर मध्य प्रदेश और देश से जुड़े मुद्दों पर। मेरा लक्ष्य जटिल विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत कर जागरूकता बढ़ाना है।

    View all posts

Leave a Comment

Your Website