close

मोबाइल से एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करें? SBI ATM Card Online Apply Kaise Kare 2023

मोबाइल से एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करें?

  1. स्टेप 1: Onlinesbi.com के नेट बैंकिंग पर लॉग इन करें।
  2. स्टेप 2: ई-सेवाओं का चयन कर ‘एटीएम कार्ड सेवाओं’ पर जायें।
  3. स्टेप 3: रिक्वेस्ट डेबिट कार्ड पर क्लिक कर खाते का चयन करें।
  4. स्टेप 4: एटीएम कार्ड के प्रकार का चयन करें।
  5. स्टेप 5: OTP या प्रोफ़ाइल पासवर्ड वेरीफाई करें। 
  6. स्टेप 6: सबमिट पर क्लिक करें याचिका दर्ज हो जायगी।

स्टेप 1: Onlinesbi.com के नेट बैंकिंग पर लॉग इन करें।

सबसे पहले आपको SBI के आधिकारिक वेबसाइट onlinesbi.com पर जाना है और वेबसाइट में आने के बाद अपने नेट बैंकिंग के यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना है।

मोबाइल से एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करें? SBI ATM Card Online Apply Kaise Kare 2023 | Apna Kal

 

स्टेप 2: ई-सेवाओं का चयन कर ‘एटीएम कार्ड सेवाओं’ पर जायें।

अगर आप मोबाइल से अपना नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करते हैं तो आपको लेफ्ट साइड में एक मेनू बटन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करके इ-सेवा पर जाना है। या फिर आप कम्प्यूटर से लॉगिन कर रहे हैं तो आपको मेनू बार पर इ-सेवा या E-service का ऑप्शन मिल जायगा आपको उस ऑप्शन पर जाना है। जैसे ही आप E-service के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपको एटीएम कार्ड सेवा या ATM Card Services का ऑप्शन मिल जायगा उस पर क्लिक करें।

मोबाइल से एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करें? SBI ATM Card Online Apply Kaise Kare 2023 | Apna Kal

 

स्टेप 3: रिक्वेस्ट डेबिट कार्ड पर क्लिक कर खाते का चयन करें।

अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपको रिक्वेस्ट डेबिट कार्ड या Request/Track Debit Card का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है। अब आपको उस खाते का चयन करना है जिस खाते में आपको अपना ATM कार्ड बुलवाना है अगर आपका एक ही बैंक खाता है तो आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। 

मोबाइल से एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करें? SBI ATM Card Online Apply Kaise Kare 2023 | Apna Kal

 

स्टेप 4: एटीएम कार्ड के प्रकार का चयन करें।

अब आपके 2 ऑप्शन होंगे डेबिट कार्ड और माय कार्ड का जिसमें आपको डेबिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है। साथ ही आपको अब नेम ऑन द कार्ड का बॉक्स उसमे आपको वह नेम डालना है जो नाम आप अपने डेबिट कार्ड में चाहते हैं। 

अब आपको कार्ड टाइप का ऑप्शन मिलेगा जिसमें आपको बहुत से कार्ड के ऑप्शन मिलेंगे जैसे International Debit Card (Mastercard), International Debit Card (Visa), Rupay Debit card आदि इसमें जिस भी कार्ड की आपको नीड है आप उसे सेलेक्ट कर लें। 

इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है सबमिट पर क्लिक करते ही आपको वह एड्रेस शो होगा जिस पर यह कार्ड भेजा जायगा आप इसे जरूर चेक कर ले और फिर से सबमिट पर क्लिक करें।

मोबाइल से एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करें? SBI ATM Card Online Apply Kaise Kare 2023 | Apna Kal

 

 

स्टेप 5: OTP या प्रोफ़ाइल पासवर्ड वेरीफाई करें।

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें OTP या प्रोफाइल पासवर्ड की मदद से आपको अकाउंट वेरीफाई करना होगा। 

मोबाइल से एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करें? SBI ATM Card Online Apply Kaise Kare 2023 | Apna Kal

 

स्टेप 6: सबमिट पर क्लिक करें याचिका दर्ज हो जायगी।

OTP सत्यापित कर सभी नियम शर्तों को पढ़कर आपको सबमिट पर क्लिक करना है। बधाई हो! आपका डेबिट कार्ड अप्लाई हो चुका है जो 7-8 दिनों में आपके रजिस्टर्ड एड्रेस पर पहुंच जायगा।

इसे भी पढ़ें – चेक कैसे भरे 2023

Author

  • मोबाइल से एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करें? SBI ATM Card Online Apply Kaise Kare 2023 | Apna Kal

    मैं सृजन अपना कल के लिए आर्टिकल लिखता हूं। समाज में हो रहे घटनाओं, सामाजिक मुद्दों, और विकास से जुड़े विषयों पर लेख लिखना मुझे काफी ज्यादा पसंद है। मेरा उद्देश्य देश की जमीनी सच्चाइयों, स्थानीय संस्कृति और लोगों की आवाज को सामने लाना है।

    View all posts

Leave a Comment

Your Website