मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में छतरपुर में जल सहेलियों के साथ पौधारोपण के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर बहनों को एक नई सौगात दी। उन्होंने बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि अब केवल “लाड़ली बहना” बनकर नहीं रहना है, बल्कि “लखपति दीदी” बनकर आर्थिक आत्मनिर्भरता भी प्राप्त करनी है। इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को 5 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन प्रदान करेगी, जिससे वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकेंगी। और इसके लिए महिलाओं को स्व-सहायता समूह से जुड़ना अनिवार्य होगा, तभी आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्वीटर) पर भी बहनों के प्रति अपनी भावना प्रकट करते हुए लिखा कि,
“बहनों ने बुलाया और भाई चला आया…
आज मुझे दिल्ली में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन श्री जटाशंकर धाम में मेरी बहनें इंतजार में बैठी थीं।
भला बहनों के आग्रह को कोई भाई कैसे टाल सकता है।”
शिवराज सिंह चौहान के इस ट्वीट ने उनके बहनों के प्रति स्नेह और समर्पण को फिर से उजागर किया। उन्होंने कहा कि लखपति दीदी बनने के लिए महिलाओं को स्व-सहायता समूह से जुड़कर जरूरी कागजात जमा करने होंगे, जिसमें व्यवसाय की जानकारी भी देनी होगी। इसके बाद सरकार द्वारा बिना ब्याज के लोन उपलब्ध कराया जाएगा। आप शिवराज सिंह चौहान जी का यह ट्वीट नीचे भी देख सकते है।
बहनों ने बुलाया और भाई चला आया…
आज मुझे दिल्ली में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन श्री जटाशंकर धाम में मेरी बहनें इंतजार में बैठी थीं।
भला बहनों के आग्रह को कोई भाई कैसे टाल सकता है। pic.twitter.com/rXaSzt9Qq3
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 20, 2025
यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश की सड़कों पर बड़ा बदलाव, नई हाईटेक बसों और ISBT का धमाकेदार प्लान
गौरतलब है कि वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव से पहले शुरू की गई लाड़ली बहना योजना के तहत सरकार ने महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की थी, जिसका सकारात्मक प्रभाव चुनावी परिणामों में भी देखने को मिला। और लाड़ली बहना योजना आज मध्य प्रदेश के साथ साथ पूरे देश की सबसे चर्चित और सफल योजना में से एक है। और अब लखपति दीदी योजना के जरिए महिलाओं को आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है।
इस पहल से न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा, बल्कि उनके परिवारों का आर्थिक स्तर भी बेहतर होगा। शिवराज सिंह चौहान का यह कदम प्रदेश में महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें – सीएम मोहन यादव कल 12वीं टॉपर्स को बांटेंगे लैपटॉप, देखें किसे मिलेगा लाभ
Author
-
मैं उमा, अपना कल की लेखिका हूँ। नीति, योजनाओं और सामाजिक विषयों पर लिखती हूँ, खासतौर पर मध्य प्रदेश और देश से जुड़े मुद्दों पर। मेरा लक्ष्य जटिल विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत कर जागरूकता बढ़ाना है।
View all posts