close

MP News: मध्यप्रदेश के इन दो जिलों को बनाया जायगा स्मार्ट सिटी, 14 गांव की जमीन खरीद रही है सरकार, मिलेगा बड़ा मुआवजा

MP News: मध्य प्रदेश सरकार लगातार राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है और अब जल्द ही प्रदेश में एक आधुनिक शहर बसाने की योजना पर काम भी कर रही है। हाल ही में हुए लोकसभा बैठक के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र-बेतवा लिंक परियोजना को लेकर मुआवजे का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद यह परियोजना एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। उन्होंने 4 फरवरी को संसद में प्रभावित ग्रामीणों को उचित मुआवजा देने की मांग की थी।

मध्य प्रदेश सरकार केन-बेतवा लिंक परियोजना से प्रभावित लोगों के फिर से घर बनाने की रणनीति पर तेजी से काम कर रही है। इसके तहत केन नदी पर 5,500 करोड़ रुपये की लागत से ढोड़न बांध के निर्माण के लिए टेंडर जारी किया गया है। जैसे ही मंत्रालय से मंजूरी मिलेगी, इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार पन्ना और छतरपुर जिला प्रशासन के माध्यम से 4,000 हेक्टेयर भूमि पन्ना टाइगर रिजर्व को सौंप दी गई है। 

जबकि 600 हेक्टेयर जमीन पन्ना जिले में हस्तांतरित की गई है। सरकार इस परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठा रही है, जिससे क्षेत्र में जल आपूर्ति और सिंचाई की स्थिति में सुधार होगा।

केन-बेतवा लिंक परियोजना के तहत छतरपुर जिले के 14 गांवों को विस्थापित किया जाएगा, जिनकी पहचान कर ली गई है। इनमें भरकुआं, ढोढन, खरियानी, कुपी, मैनारी, पलकोंहा, शाहपुरा, सुकवाहा, पाठापुर, नैगुवां, डुंगरिया, कदवारा, घुघरी बसुधा शामिल हैं। विस्थापित परिवारों को भैंसखार, राइपुरा, नंदगांव बट्टन और किशनगढ़ में बसाया जाएगा।

केन-बेतवा लिंक परियोजना से इन 14 गांवों के लाखों किसानों को फायदा होने वाला है क्योंकि इससे 10 लाख हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई की सुविधा मिलेगी। साथ ही, 62 लाख लोगों को पीने का साफ पानी उपलब्ध कराया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें –  मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने लिया बड़ा फैसला, EWS अभ्यर्थियों को मिलेगी 5 साल की आयु सीमा छूट

Author

  • MP News: मध्यप्रदेश के इन दो जिलों को बनाया जायगा स्मार्ट सिटी, 14 गांव की जमीन खरीद रही है सरकार, मिलेगा बड़ा मुआवजा | Apna Kal

    मैं सृजन अपना कल के लिए आर्टिकल लिखता हूं। समाज में हो रहे घटनाओं, सामाजिक मुद्दों, और विकास से जुड़े विषयों पर लेख लिखना मुझे काफी ज्यादा पसंद है। मेरा उद्देश्य देश की जमीनी सच्चाइयों, स्थानीय संस्कृति और लोगों की आवाज को सामने लाना है।

    View all posts

Leave a Comment

Your Website