close

MP News: टाइगर स्टेट ‘मध्यप्रदेश’ 9वें टाइगर रिजर्व की सौगात, अब शिवपुरी में भी गूंजेगी बाघों की दहाड़

MP News: मध्यप्रदेश जिसे ‘टाइगर स्टेट’ के नाम से जाना जाता है, इस राज्य ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। आपको बता दें राज्य का 9वां टाइगर रिजर्व “माधव टाइगर रिजर्व” अब शिवपुरी में स्थापित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस विशेष अवसर पर माधव टाइगर रिजर्व का शुभारंभ किया और एक बाघिन को उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा। इस कदम से न केवल वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा बल्कि पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी एक नई दिशा मिलेगी।

शिवपुरी स्थित माधव नेशनल पार्क को अब आधिकारिक रूप से “माधव टाइगर रिजर्व” का दर्जा मिल गया है। यह न केवल वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक रोमांचक खबर है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक बड़ा कदम है। यह टाइगर रिजर्व कई दुर्लभ जीव-जंतुओं का प्राकृतिक आवास होगा, जिसमें बाघ, तेंदुआ, चीतल, नीलगाय, और विभिन्न पक्षी प्रजातियाँ शामिल हैं।

जानिये क्या होता है टाइगर रिजर्व का महत्व

आप सभी तो जानते ही हैं कि देश में बाघों की संख्या काफी कम है ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा किये गए यह प्रयास काफी ज्यादा सराहनीय है क्योकि यह कदम बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए बहुत ही मददगार और टाइगर रिजर्वों का विस्तार बेहद जरूरी है।

  • बाघों के संरक्षण को मजबूती मिलेगी।
  • वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास को बचाने में मदद मिलेगी।
  • पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने में योगदान मिलेगा।
  • इको-टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

माधव टाइगर रिजर्व बनने के बाद शिवपुरी पर्यटन के नए नक्शे पर उभर कर आएगा। यह जगह पहले ही अपने खूबसूरत जंगलों, झीलों और ऐतिहासिक स्थलों के लिए मशहूर है, लेकिन अब टाइगर रिजर्व बनने से यह और भी ज्यादा लोकप्रिय हो जाएगा। इससे न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।

इसे भी पढ़ें –  MP News: मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, दुग्ध उत्पादन में 20% की बढ़ोतरी, हर ब्लॉक में होगा ‘वृंदावन’ गांव

Author

  • MP News: टाइगर स्टेट 'मध्यप्रदेश' 9वें टाइगर रिजर्व की सौगात, अब शिवपुरी में भी गूंजेगी बाघों की दहाड़ | Apna Kal

    मैं सृजन अपना कल के लिए आर्टिकल लिखता हूं। समाज में हो रहे घटनाओं, सामाजिक मुद्दों, और विकास से जुड़े विषयों पर लेख लिखना मुझे काफी ज्यादा पसंद है। मेरा उद्देश्य देश की जमीनी सच्चाइयों, स्थानीय संस्कृति और लोगों की आवाज को सामने लाना है।

    View all posts
Your Website